MSME (Govt. of India). Registration Number – UDYAM-UP-12-006816                 भारत सरकार द्वारा छात्र/छात्राओं के लिए जिनकी आयु 14 से 40 वर्ष के बीच में है उनके लिए निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का संचालन किया गया है जिसमें सिर्फ रजिस्ट्रेशन फीस देय होगा। बाकी पाठ्यक्रम शुल्क पूर्ण रूप से निःशुल्क होगा।                 रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति, दो फोटो और रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 2100 रु० देय होगा। एकाउंटिंग कोर्स तिन माह तक पूर्ण होने के पश्चात् इंस्टट्यूट द्वारा आपकों एक प्रमाण-पत्र जारी किया जायेगा।                 कंप्यूटर सॉफ्टवेयर                  सुंदर पिचाई के बारे में ये बातेंं आपको जरूर जाननी चाहिये - facts about sundar pichai                  अगर ऊब गए है पुराने स्टार्ट मेनू से, तो यूज करें इस कस्टमाइज़ेब‍ल और फैन्सी मेनू को                  कंप्यूटर पर हिंदी आसानी से कैसे टाइप करें                  विंडोज में फ़ाइलों के कन्‍टेन्‍ट को सर्च कैसे करे? और यह आपके लिए जरूरी क्‍यो है?                  हार्ड डिस्क के बारे में कुछ जानकारियां                  My Documents का स्‍थान कैसे बदले और इसके डेटा की रक्षा करें?                  क्यों कई कंप्यूटर्स में A या B के बजाय “C” डिफ़ॉल्ट ड्राइव लेटर होता हैं?                  जिओ 4G VoLTE क्‍या है - What Is Jio 4g VoLTE                  Google chrome (गूगल क्रोम) में करें चोरी से ब्राउज                  कंप्यूटर की सामान्य प्रश्नोत्तरी - भाग १                  कंप्‍यूटर क्‍या है - What is Computer                  कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer)                  भूला हुआ Wi-Fi पासवर्ड पुनः प्राप्त कैसे प्राप्त करे?                  ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) क्या होता है जाने                  क्वांटम कम्प्यूटर - भविष्य के कम्प्यूटर                  What is computer virus ? कंप्यूटर वायरस क्या है .. ?                  कीबोर्ड से माउस पॉइंटर को कैसे मूव करें और क्लिक कैसे करें?                  कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer functions)                  विंडोज में महत्वपूर्ण डेटा की रक्षा कैसे करें?                 

HOLY PATH INSTITUTE OF INFORMATION TECHNOLOGY - SINGHPUR ,PHEPHANA



IT World Article

Google chrome (गूगल क्रोम) में करें चोरी से ब्राउज

Internet उपयोग करते समय हमे अक्सर privacy की समस्या से दो चार होना पड़ता है और अगर हमे किसी कारण वश Public computer पर काम करना पड़ जाये तो काम के बाद हम अक्सर अपनी history और सभी तरह के data को delete कर देने को काफी महत्वपूरण काम मानते है लेकिन अगर आप थोड़े से दिमाग से काम लें तो यह काम और भी आसान हो सकता है |

Google chrome (गूगल क्रोम) आपकी में आपकी privacy की सुरक्षा के लिए पहले से एक बहुत अच्छा feature मौजूद है आपको बस (गूगल क्रोम) ब्राउज़र ओपन करने के के बाद ब्राउज़र को incognito mode में शुरू करना है और इसके लिए आप setting टैब पर जाकर बड़ी आसानी से switch कर सकते है या फिर एक शॉर्टकट की के जरिये बड़ी आसानी से ये कम कर सकते है जो CTRL+SHIFT+N है और key प्रेस करते ही आपके ब्राउज़र में एक नयी tab खुलेगी जिसमे बड़ी आसानी से आप काम कर पाएंगे और इस incognito mode की खास बात ये है कि इस mode में ब्राउज़र आपकी ब्राउज़िंग सेशन के दौरान create होने वाले किसी भी data को track नहीं करता है और अगर करता भी है तो जैसे ही आप ब्राउज़र बंद करते है आपकी history और saved passwords खुद ब खुद डिलीट हो जाते है |

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट