MSME (Govt. of India). Registration Number – UDYAM-UP-12-006816                 भारत सरकार द्वारा छात्र/छात्राओं के लिए जिनकी आयु 14 से 40 वर्ष के बीच में है उनके लिए निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का संचालन किया गया है जिसमें सिर्फ रजिस्ट्रेशन फीस देय होगा। बाकी पाठ्यक्रम शुल्क पूर्ण रूप से निःशुल्क होगा।                 रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति, दो फोटो और रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 2100 रु० देय होगा। एकाउंटिंग कोर्स तिन माह तक पूर्ण होने के पश्चात् इंस्टट्यूट द्वारा आपकों एक प्रमाण-पत्र जारी किया जायेगा।                 पेश है एक बेहतर तरीका पीडीएफ़ फ़ाइलों को बिना किसी सॉफ्टवेयर के मैनेज करने का                  जिओ 4G VoLTE क्‍या है - What Is Jio 4g VoLTE                  What Is E-Commerce In Hindi | ई-वाणिज्य क्या है !                  अगर ऊब गए है पुराने स्टार्ट मेनू से, तो यूज करें इस कस्टमाइज़ेब‍ल और फैन्सी मेनू को                  विंडोज एक्सप्लोरर के डिफ़ॉल्ट बोरिंग फ़ोल्डर्स में एड करें अमेजिंक आइकॉन                  भूला हुआ Wi-Fi पासवर्ड पुनः प्राप्त कैसे प्राप्त करे?                  कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर                  ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) क्या होता है जाने                  डेटा कैसे लॉस्‍ट होता है? डाटा रिकवरी क्या है? और यह कैसे काम करता है?                  Linux को प्रयोग क्यों करें ??                  सभी ओपन प्रोग्राम्स को टैब्ड इंटरफेस में लाए और अपनी कंप्यू्टींग को आसान बनाएं                  क्या होता है ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर ??                  कंप्यूटर से फ़ाइलों को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहतें हैं? तो इसके 3 तरीके हैं                  याहू के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting Facts about Yahoo                  कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer functions)                  फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कैसे करे?                  यहाँ से करे आकर्षक font (फॉण्ट) डाउनलोड                  कम्प्यूटर का क्रमिक विकास                  जल्दी से ओपन करना हो किसी फ़ोल्डर को, तो My Computer में बनाइए उसका वर्चुअल ड्राइव                  क्यों कई कंप्यूटर्स में A या B के बजाय “C” डिफ़ॉल्ट ड्राइव लेटर होता हैं?                 

HOLY PATH INSTITUTE OF INFORMATION TECHNOLOGY - SINGHPUR ,PHEPHANA



IT World Article

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार

Types of operating system in hindi language – OS ( operating system )

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार की बात करें तो users के according इसे दो तरह की श्रेणियों में रखा जाता है पहला है

1. single user (एकल उपयोगकर्ता) : ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमे एक समय में केवल एक user काम करता है उसे single user (एकल उपयोगकर्ता) ऑपरेटिंग सिस्टम कहते है |

2.Multiple user (बहुल उपयोगकर्ता): वह ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमे एक समय में एक अधिक उपयोगकर्ता काम कर सकते है या करते है उसे Multiple user (बहुल उपयोगकर्ता) OS ( operating system ) कहते है |



काम करने के mode के आधार की बात करें तो यंहा भी OS ( operating system ) की दो श्रेणियां है |

1. character user interface (कैरेक्टर यूजर इंटरफ़ेस ): जब सिस्टम को use करते समय user characters का इस्तेमाल कर या commands का इस्तेमाल कर computer को सूचना देता है तो उसे character user interface (कैरेक्टर यूजर इंटरफ़ेस ) कहते है और इस mode को console mode भी कहते है | उदाहरण के लिए : DOS

2. graphical user interface (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) : जब user computer को चित्रों के माध्यम से सूचना देता है और सूचना का आदान प्रदान करता है तो इसे graphical user interface (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) कहा जाता है graphical user interface (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) के बारे में अधिक जानकारी के लिए यंहा क्लिक करें | उदाहरण के लिए : windows 7 ,linux

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट